छत्तीसगढ़

बीएसजी के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल रही महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े

 

सूरजपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल जी के निर्देशन में जिला सूरजपुर द्वारा ” एक पेड़ माँ के नाम ” थीम पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की उपस्थिति रही। जिसमें भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर के द्वारा सभी विकास खंडों के साथ मिलकर जिले में 400 से अधिक वृहद वृक्षारोपण कार्य किया गया।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पर्यावरण की बढ़ती समस्या को देखते हुए सभी विभागों के कार्यालय में ” एक पेड़ माँ के नाम पर ” थीम पर प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने कहा गया है। जिसके तहत भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई व अनेक फलदार पौधे रोपे गए। इस कार्यक्रम को उचित स्थान चिन्हाकिंत कर जैसे विकास खण्ड रामानुजनगर, प्रेमनगर, ओड़गी, सूरजपुर, प्रतापपुर, भैयाथान में वृहद वृक्षारोपण कर स्काउट्स एवं गाइड्स के द्वारा छात्र-छात्राओ को शपथ दिलाते हुये पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी दी गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास खण्ड रामानुजगर से एसएमडीसी अध्यक्ष बीना गुप्ता, संकुल प्राचार्य, कामता प्रजापति संरपंच प्रतिनिधि राम सिंह एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, विकास खण्ड सचिव विजेन्द्र साहू, नन्द सिंह, गुडडी राही, योगेश साहू, विकास खण्ड ओड़गी में मुख्य अतिथि के रूप में केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी के हाथों वृक्षारोपण का आयेजन किया गया एवं इस कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह, विकास खण्ड सचिव कुंजलाल यादव, ज्योत्सना कुशवहा, चन्द्रीका सिंह, रामकुमार, जिला मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सूरजपुर में भी जिला संगठन आयुक्त बेलभद्र देवांगन, नन्द कुमार सिंह एवं सहायक डी.ओ.सी कन्हैयालाल सोनी एवं रोवर, विकासखण्ड प्रेमनगर में विकास खण्ड सचिव असफाक अली, रामबिहारी, कुष्ण कुमार ध्रुव, कस्तूरबा अधिक्षिका स्वाति बरगाह, प्रतापपुर में ब्लॉक सचिव प्रेमसिन्धु मिश्रा व भैयाथान अशोक दुबे के द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण कर उसकी रक्षा करने का प्रण लिया गया। इस कार्यकम को सफल बनाने हेतु जिला प्रशिक्षण आयुक्त व सहायक राज्य आयुक्त रामदत्त पटेल, बेलभद्र देवागंन, अरूणा किंडो, नंद कुमार सिंह, विजेन्द्र साहू, अस्फाक अली, कुंजलालल यादव, प्रेमसिधु मिश्रा डी.ओ.सी. गाइड कु. विनिता भगत, जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह, सहायक डी.ओ.सी स्काउट कन्हैयालाल सोनी, अशोक दुबे, चित्रकांत जायसवाल, जिला सचिव उमेश कुमार गुर्जर, मिडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव एवं समस्त विद्यालय के स्काउटर, गाइडर का विशेष योगदान रहा। उक्ताशय की जानकारी भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने दिया।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button