छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ का ‘नया नागलोक’…सांपों की 26 प्रजातियां मिली: रायगढ़ में 2 महीने में 500 और 8 साल में 50 हजार से ज्यादा सर्पों का रेस्क्यू
रायगढ़/ छत्तीसगढ़ के जशपुर को नागलोक कहा जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों से रायगढ़ जिले में भी सांपों की संख्या लगातार बढ़ी है। आंकड़ों के मुताबिक, 8 सालों में 50 हजार से ज्यादा सांप रेस्क्यू किए गए हैं। इनमें अकेले 2 माह में ही 500 से ज्यादा सांपों को पकड़ा गया है।
सर्परक्षक टीम के मुताबिक, इनमें जहरीले और बिना जहर वाले मिलाकर 26 से ज्यादा प्रजातियां मिल चुकी हैं। बारिश और धूप के कारण शहर के मोहल्लों और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सांप निकल रहे हैं। आए दिन टीम के पास कॉल आ रहे हैं। सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा रहा है।