छत्तीसगढ़ में एक महीने से मानसून…फिर भी बारिश 28% कम: बांधों में सिर्फ 34 फीसदी पानी बचा है; आज जशपुर-बलरामपुर में हैवी रेन का अलर्ट
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में आज जशपुर और बलरामपुर जिले में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के संभावना है। बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। अगले तीन दिन मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर और दुर्ग संभाग में बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी।मौसम विभाग ने 11-12 जुलाई को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से भारी बारिश की संभावना है। वहीं, प्रदेश के 11 जिलों में सोमवार को मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। बाकी जिलों में हल्की बारिश हुई।मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से 8 जुलाई तक 207 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो औसत से 28% कम है। अब तक 286.7 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी। जबकि प्रदेश में महीने भर से मानसून एक्टिव है। हालत ये है कि प्रदेश के बड़े-छोटे बांधों को मिलाकर सिर्फ 34 फीसदी पानी बचा है।
सोमवार को बालोद में सबसे ज्यादा बारिश
सोमवार को रायपुर और जगदलपुर में सुबह से बारिश हो रही थी, लेकिन दोपहर बाद फिर मौसम बदला और धूप निकल आई। सबसे ज्यादा बारिश 39.8 मिलीमीटर बालोद में और सबसे कम बारिश 1.2 मिलीमीटर मोहला मानपुर में दर्ज हुई।बीजापुर में 35, सूरजपुर में 29, दंतेवाड़ा में 28.6, सक्ती में 25.8 और राजनांदगांव में 21.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।