छत्तीसगढ़ में 13 लोगों पर चढ़ाई कार, बच्चे की मौत: 100 की रफ्तार में थी गाड़ी, 2 को आजीवन कारावास और 4 लोग बरी
गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 26 अक्टूबर 2020 को दशहरे के दिन 2 आरोपियों ने 100 की रफ्तार से 13 लोगों पर कार चढ़ा दी, जिसमें एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। गरियाबंद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तजेश्वरी देवी देवांगन ने 2 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 4 लोगों को बरी कर दिया है।
गरियाबंद रोड रेज केस में लगभग साढ़े 3 साल बाद फैसला आया है। कोर्ट में 29 की गवाही के बाद कुल 6 आरोपियों में से 4 आरोपियों को साक्ष्य के आधार पर बरी कर दिया गया है।
शहरे के आयोजन के दौरान विवाद
दरअसल, 2020 में मालगांव में दशहरे के आयोजन हो रहा था, उस रात पौने 11 बजे आरोपी रोमित राठौर अपनी लाल रंग की ब्रेजा कार में सौरभ कुटारे के साथ गरियाबंद से मालगांव की ओर निकला। मालगांव से गुजरने के दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों की इनकी कार से टकराने के बाद विवाद हो गया था।
तुम सब को खत्म कर दूंगा कहा था
इसके बाद आरोपी अपनी कार से उतर कर तुम लोगों को देख लूंगा, वापस आकर तुम सब को खत्म कर दूंगा कहा और आगे चला गया। कुछ समय बाद अपने साथ 4 अन्य साथियों को घर छोड़ने के नाम पर अपनी कार पर बैठा लिया था।