बस्तर में 5 नक्सली अरेस्ट, टिफिन बम और बारूद जब्त: फोर्स को देखकर छिप रहे थे माओवादी, जवानों को मारने की थी साजिश
सुकमा/ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। दोरनापाल इलाके में नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर DRG की टीम ने कार्रवाई की है। पूरा मामला दोरनापाल के जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक DRG कमांडर सुन्नम समैया को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि कुदेड़ और आस-पास के इलाके में नक्सल मूवमेंट है। इसके बाद DRG कमांडर सुन्नम समैया के नेतृत्व में जिला बल, DRG और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए लिए निकली थी।
सादे कपड़ों में थे पांचों नक्सली
जगरगुंडा से सिंगावरम के बीच सादे कपड़ों में संदिग्ध लोग जवानों को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। संदिग्धों ने अपना नाम हेमला पाला, हेमला हुंगा, सोड़ी देवा, नुप्पो और कुंजाम मासा बताया। उन्होंने सुरपनगुड़ा RPC मिलिशिया सदस्य के रूप में काम करने की बात कही।
टिफिन बम और बारूद बरामद
नक्सलियों के पास से 2 BGL शेल, 9 डेटोनेटर, 7 जिलेटिन रॉड, 1 टिफिन बम, 3 पेंसिल सेल और वायर, 200 ग्राम बारूद, 10 मीटर कोर्डेक्स वायर, 4 टॉप टाइगर पटाखा सहित नक्सल साहित्य बरामद किया गया। कड़ी पूछताछ में उन्होंने नक्सलियों के कहने पर जवानों को नुकसान पहुंचाने विस्फोटक रखने की बात कही।