छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 43 नए कॉलेजों में शिक्षक नहीं: 495 पदों में एक ही असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, बिना सर्वे और तैयारी के खोल दिए महाविद्यालय
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले 43 नए कॉलेज खोलने का ऐलान किया। एडमिशन भी शुरू कर दिया, लेकिन इन कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति ही नहीं की। इन कॉलेज में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 495 पद स्वीकृत हैं। इसके बावजूद एकमात्र असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई।
अब उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के दूसरे कॉलेजों में पदस्थ शिक्षकों से इन कॉलेजों में पोस्टिंग का आवेदन मंगाया है। इस सत्र से यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा चुकी है। एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, लेकिन 43 कॉलेजों में शिक्षक ही नहीं हैं। चुनाव के दौरान वाहवाही लूटने के लिए कॉलेज खोलने का आह्वान किया गया था।