छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में इस महीने से 8% बढ़कर आएगा बिजली बिल: 400 यूनिट तक रियायत, फिर भी कट रही जेब; अफसर बोले-तापमान बढ़ गया
रायपुर/ ‘इस महीने बिजली का बिल 7 हजार 50 रुपए आया है। इससे पहले कभी भी इतना बिल नहीं आया। बढ़े हुए बिल की वजह से घर का बजट बिगड़ गया है। पिछले साल भी मई के महीने का बिल दूसरे महीने की मुकाबले ज्यादा था, लेकिन इस बार इतना बढ़ा हुआ बिल आएगा कभी सोचा नहीं था।’
ये कहना है रायपुर के महाराजबंध तालाब के पास रहने वाले परमेश्वर पटेल का। ऐसा ही कुछ भाठागांव इलाके में रहने वाले जीवन ज्योति सिंह का भी कहना है। उनके घर इस महीने 8 हजार रुपए से ज्यादा का बिल आया है। दोनों ने बिजली विभाग के दफ्तर में शिकायत की है। इसके बाद जीवन के बिल में खामी का पता चला और उन्होंने 4 हजार रुपए बिल जमा किया है।