छत्तीसगढ़
बिलासपुर में बारिश ने तोड़ा 8 साल का रिकॉर्ड: 2015 में 270.3 मिमी और 2024 जून में 254 मिमी बरसात, आज भी बरसेंगे बदरा
बिलासपुर/ बिलासपुर में बारिश ने पिछले 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2015 के जून में 270.3 मिलीमीटर बरसात के बाद इस बार 254 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मानसून सक्रिय होने के बाद जून में अच्छी बारिश से गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं, किसानों के लिए भी इसे वरदान माना जा रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है।
प्री मानसून के हिसाब शुरूआती में बारिश देर से होने और फिर मानसून की बेरुखी के चलते गर्मी और उमस से भले ही लोग परेशान हुए, लेकिन मौसम के लिहाज से जून का महीना बेहद ही अच्छा रहा। प्री मानसून के बाद तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जिससे गर्मी से राहत मिली।