छत्तीसगढ़
यूनिफाइड कमांड की बैठक : नक्सलवाद के खिलाफ सीमाओं पर छत्तीसगढ़ के साथ चार राज्य चलाएंगे ज्वाइंट ऑपरेशन
रायपुर। बारिश में भी नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। राज्य के साथ सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र और ओडिशा सीमाओं पर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाएगे। इलाकों को नक्सलमुक्त कराने के साथ विकास का प्लान भी धरातल पर आएगा। शुक्रवार को यूनिफाइड कमांड की बैठक में कई अहम मसलों पर मंथन हुआ। यह भी कहा गया कि नक्सल प्रभावित राज्यों के बीच सूचना तंत्र को और मजबूत किया जाएगा ताकि नक्सलियों पर काबू पाया जा सके। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कहा गया कि ये पांचों राज्य बेहतर समन्वय के साथ माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई करें, तो आशातीत परिणाम आएंगे। इसके साथ ही सम्पर्क मार्गों पर सुरक्षा बलों द्वारा सतत निगरानी और सीमावर्ती राज्यों के साथ सूचनाओं को साझा किये जाने पर भी जोर दिया गया।