छत्तीसगढ़
ग्रीन हाइड्रोजन मिशन पकड़ रहा रफ्तार:सीएनजी के साथ 15% हाइड्रोजन मिलाकर चलेगी कार, ईंधन सस्ता और सुरक्षित भी होगा, माइलेज भी 25 किमी तक बढ़ेगा
भिलाई/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्रीन हाइड्रोजन मिशन रफ्तार पकड़ता जा रहा है। फिलहाल देश के कई इलाकों में ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन तो शुरू हो गया है, लेकिन अत्यंत ज्वलनशील और कीमत ज्यादा होने की वजह से लोग इसके उपयोग से कतरा रहे हैं। आईआईटी भिलाई ने इसका भी विकल्प तलाश लिया है।
सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) के साथ 15 प्रतिशत ग्रीन हाइड्रोजन को मिलाकर उपयोग करने में प्रायोगिक तौर पर सफलता हासिल कर ली है। अब इसे बड़े पैमाने पर उपयोग में लाने की तैयारी चल रही है। आईआईटी भिलाई के रसायन विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. संजीब बनर्जी ने बताया कि मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में सीएनजी का चलन है।