छत्तीसगढ़
100 साल पुराने ‘पचरीघाट’ के पुनर्निर्माण का काम शुरू: 50 लाख होंगे खर्च, साढ़े चार करोड़ की ड्यूएल पाइपिंग प्रोजेक्ट से भी होंगे कई निर्माण
बिलासपुर/ 100 साल पुराने ‘पचरीघाट’ की पुनर्स्थापना के लिए आखिरकार बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने निर्माण का काम शुरू कर दिया। अरपा मैया भक्तजन समिति के सदस्यों ने शहर की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र रहे पचरीघाट के पास डैम बनाने के बाद पचरीघाट के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था।
समिति के सदस्य और नागरिक इस बात से खफा थे कि प्रशासन ने डैम निर्माण के समय पचरीघाट के पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन 100 करोड़ का डैम बन जाने के बावजूद पचरीघाट की अस्मिता बहाल करने कोई काम नहीं किया गया।