छत्तीसगढ़

एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं, यात्रियों की बढ़ी भीड़: यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने के चलते बढ़ी मुसीबत, लंबी दूरी की गाड़ियों में बढ़ा यात्रियों का दबाव

बिलासपुर/ बिलासपुर जोनल स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों का डिमांड काफी बढ़ गया है, जिसके चलते लोगों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल रहा है और टायलेट या फिर गेट में बैठकर यात्री सफर करने के लिए मजबूर हैं। दरअसल इंफ्रास्ट्रक्टचर डवलपमेंट के चलते सभी दिशाओं की ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ऐसे में यात्रियों के लिए ट्रेनों का विकल्प नहीं है। यही वजह है कि वेटिंग टिकट लेकर यात्री रिजर्वेशन के बिना यात्रा कर रहे हैं।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा-अहमदाबाद की स्थिति कुछ इसी तरह थी। लंबी दूरी की इस ट्रेन के स्लीपर व जनरल कोच में पैर तक रखने की जगह नहीं थी। इस ट्रेन में स्लीपर व जनरल कोच में कोई अंतर नहीं दिख रहा। स्लीपर कोच के अंदर फर्श से लेकर टायलेट और गेट पर यात्रियों की भीड़ नजर आई। इसमें ऐसा भी नहीं कि यात्रियों के पास टिकट नहीं। ज्यादातर यात्री वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करते दिखे।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button