छत्तीसगढ़
एयरपोर्ट के काम में देरी से हाईकोर्ट नाराज: कहा-2 सप्ताह के भीतर तय करें मीटिंग, नाइट-लैंडिंग में नई तकनीक का अड़ंगा लगा रहे अफसर
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एक बार फिर बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग और सेना से मिली जमीन के सीमांकन में लेटलतीफी को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर की। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच ने कहा कि 2 सप्ताह के भीतर मीटिंग बुलाएं और इसकी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करें।
बेंच ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय, डीजीसीए और सिविल एविएशन के अफसर नाइट लैडिंग में तकनीकी उपकरण और सेना की जमीन का सीमांकन सहित अन्य समस्याओं को लेकर मीटिंग करें। अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।