छत्तीसगढ़
कार में गांजा…आरोपी फरार : पुलिस ने 10 लाख का माल किया जब्त, तलाश में जुटी पुलिस
सरगुजा- पुलिस की घेराबंदी देखकर कार से 10 लाख रुपये का गांजा लेकर अंबिकापुर की ओर आ रहे आरोपी भाग निकला। पुलिस ने कार से 50 किलों गांजा जब्त किया है, लेकिन आरोपी की तलाश जारी है। कार के नंबर के आधार पर कार मालिक तक पुलिस पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
दरअसल, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि, रायगढ़ मार्ग से कार सवार बड़ी मात्रा में गांजा लेकर अंबिकापुर की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने लुचकी घाट के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी थी। इस दौरान एक संदिग्ध मारूती अर्टिगा वाहन लुचकी घाट के पास पहुंची और पुलिस जांच देखकर चालक ने गाड़ी दूर में खड़ी कर दी। पुलिस की टीम जब तक कार के पास पहुंची, तब तक तो कार सवार जंगल के रास्ते भाग निकला।