छत्तीसगढ़
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव: अब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में साल में दो बार होगा प्रवेश
बिलासपुर/ देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब देश की सभी यूनिवर्सिटीज, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में छात्रों को साल में दो बार प्रवेश की सुविधा मिलेगी। यूजीसी की हाल में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यूजीसी ने देश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को पत्र लिखकर इसका पालन सुनिश्चित करने को कहा है। शिक्षाविदों का मानना है कि इस निर्णय से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले समय में बड़ा बदलाव हो सकता है। देश के स्कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अब तक साल में एक बार एडमिशन का सिस्टम चला आ रहा है, इसके तहत जुलाई- अगस्त के महीने में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाती है।