इस्तीफे के बाद भावुक हुए बृजमोहन बोले: समय से पहले, किस्मत से ज्यादा किसी को कुछ भी नहीं मिलता
रायपुर/ पैंतीस साल तक लगातार विधानसभा का सदस्य रहे भाजपा के दिग्गज नेता और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वे अब सांसद के रुप में रायपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा। विधायकी छोड़ने के बाद बृजमोहन अग्रवाल काफी भावुक हो गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता।
बृजमोहन ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ की विधानसभा का अनवरत सदस्य रहे हैं। भाजपा और रायपुर की जनता ने उन्हें लोकसभा में भेजा है और कोई भी इन दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य रह सकता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभा में पिछले 35 साल में 2000 से ज्यादा विधायकों के साथ मैने काम किया है। अब देश की सबसे बड़ी पंचायत में मैं लोगों की बात को रखूंगा।