570 करोड़ के कोल लेवी वसूली में 2 और गिरफ्तारी: EOW ने बिलासपुर और कोरबा के कारोबारी को पकड़ा; 20 जून तक मिली रिमांड
रायपुर/बिलासपुर/कोरबा/ छत्तीसगढ़ में 570 करोड़ के कोल लेवी वसूली मामले 2 और गिरफ्तारी हुई है। 13 जून को ईओडब्ल्यू ने बिलासपुर और कोरबा के दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को 14 जून को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश कर 20 जून तक पूछताछ के लिए रिमांड लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, EOW ने पिछले दिनों निलंबित आईएएस रानू साहू, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया और कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। इसी पूछताछ में बिलासपुर के व्यापारी हेमंत जायसवाल और कोरबा के व्यापारी चंद्र प्रकाश जायसवाल का नाम सामने आया है।
वहीं कोल मामले में 12 जून को सूर्यकांत तिवारी और निलंबित IAS समीर विश्नोई को EOW रिमांड खत्म होने के बाद पेश किया गया था। जहां सुनवाई के बाद दोनों को 18 जून तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।