महतारी वंदन योजना में पात्र अपात्र की पुनः जांच शासन की कमजोर कार्यप्रणाली की द्योतक – संजय यादव
मुंगेली। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री संजय यादव ने महतारी वंदन योजना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीति पर सवालिया निशान लगाते हुए बीजेपी की मंशा और उसके चाल चरित्र और चेहरे को बेनकाब करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार महतारी वंदन योजना से भोली भाली महिलाओं को छल रही है संजय यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही प्रदेश की महिला एवम बाल विकाश मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा महतारी वंदन योजना को लेकर जो बयान सामने आया है उसमें 70 लाख हितग्राहियों की पुनः जांच किये जाने का ऐलान है जो अपने आप मे छत्तीसगढ़ भाजपा शासन की कमजोर कार्यप्रणाली को उजागर करने वाला है। इस प्रकार छत्तीसगढ़ की महतारियों के साथ इस प्रकार का क्रूर मजाक किये जाने से भाजपा की बेवकूफ बनाओ नीति सर्वजाहिर हो रही है। संजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद पूरी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल सर्वे कार्य और महतारियों के फार्म पंजीयन हेतु किया गया जिसमें पंचायतों आंगनबाड़ियों नगरीय निकायों विभिन्न सरकारी कर्मचारीयों ने अपना पूरा दैनिक कार्यालयीन कार्य छोड़ दिन रात सर्वे का कार्य ही किया था। संजय यादव ने पूछा कि रात दिन सभी कर्मचारियों को सर्वे कार्य में व्यस्त कर कार्य करवाना महज दिखवा था क्या साय सरकार का उन्होंने कहा कि ये कमजोर कार्यप्रणाली साय सरकार की अक्षमता दशार्ती
है।