आयुष्मान योजना में गड़बड़ी की जांच के लिए अध्यक्ष ने डीन से एक महीने का मांगा समय
बिलासपुर| आयुष्मान योजना में गड़बड़ी के लिए बनाई गई जांच समिति के अध्यक्ष ने जांच के लिए एक महीने समय देने की मांग की है। अध्यक्ष ने डीन को पत्र लिखकर कहा है कि मामला बड़ा है। ऐसे में तीन दिन में जांच नहीं की जा सकती। वहीं इस पत्र के सामने आने के बाद अब मामले में दिग्गजों का हाथ होने के कारण जांच अधिकारियों पर बहानेबाजी करने का आरोप लग रहे हैं।
सिम्स में आयुष्मान योजना के तहत इंसेंटिव देने के मामले में हुई गड़बड़ी का खुलासा दैनिक भास्कर ने किया था। बड़ी मुश्किल से 28 दिन बाद डीन डॉ. केके सहारे ने जांच के आदेश दिए थे। डीन ने चार सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जांच समिति के अध्यक्ष डॉ. सुजीत नायक ने डीन को पत्र लिखकर बताया कि गड़बड़ी का मामला बड़ा है। जिनकी जांच होनी है उनकी संख्या भी अधिक है। ऐसी स्थित में तीन दिन के अंदर जांच कर दे पाना संभव नहीं है।