एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी: ठगी का एक केस 5 साल में 12 अफसरों से होकर गुजरा, लेकिन कार्रवाई नहीं, अब देंगे जवाब
बिलासपुर/ गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर 5 साल पहले दो आरोपियों ने 4 लाख रुपए की ठगी की थी। यह प्रकरण सिविल लाइन थाने में पदस्थ एक सीएसपी, 6 टीआई, 4 एसआई और एक एएसआई के पास से होकर गुजरा, लेकिन किसी एक ने भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। समीक्षा के बाद जब इन अफसरों की लापरवाही सामने आई, तो आईजी और एसपी ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने प्रकरण की समीक्षा के बाद 10 बिंदुओं पर अफसरों द्वारा जांच में बरती गई लापरवाही का जिक्र करते हुए 16 अप्रैल को एसपी को पत्र लिखा।
इस पत्र में उन्होंने मामला थाने में दर्ज होने के बाद से लेकर अब तक सिविल लाइन थाने में पदस्थ सभी अफसरों और विवेचकों से स्पष्टीकरण लेकर आईजी कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा है। एसपी ने 18 अप्रैल को सभी को पत्र जारी का स्पष्टीकरण मांगा था, जिस पर 6 अधिकारियों ने अपने जवाब प्रस्तुत कर दिए हैं।