छत्तीसगढ़
लोकसभा सीटों पर कई मुद्दे हैं हावी:11 सांसदों के लिए रेल लाइन, घरेलू विमान सेवा, पलायन भू-विस्थापितों को नौकरी जैसे कई मुद्दे कर रहे इंतजार
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में लोकसभा के चुनाव पूरे हो चुके हैं। प्रदेश को 11 में आठ नए सांसद मिले हैं जो छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के मुद्दों की दिल्ली में जाकर करेंगे। सभी की कोशिश होगी कि पांच साल के कार्यकाल में वे अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए कुछ ऐसा उल्लेखनीय कर पाएं जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिले या उनका फायदा हो।
दैनिक भास्कर ने सभी सीटों के प्रमुख मुद्दे और चुनौतियां जानी कि आखिर इन सांसदों के सामने कौन सी चीजें हैं जो उन्हें अपने कार्यकाल में पूरे करने होंगे या जिनसे लोग पिछले कई सालों से परेशान हैं। इनमें रेल लाइन विस्तार, घरेलू विमान सेवा को शुरू करना, उद्योगों के कारण विस्थापित होने वाले लोगों को नौकरी, पलायन रोकने और सड़क, बिजली और पीने के साफ पानी जैसी कई समस्याएं हैं जिन पर उन्हें काम करना होगा।