छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में चार सीट पर जीत दर्ज कर चुकी भाजपा की छह सीट पर बढ़त, एक सीट पर कांग्रेस आगे

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्य की 11 लोकसभा सीट में से चार पर जीत हासिल कर ली है तथा छह पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस एक निर्वाचन क्षेत्र कोरबा में आगे चल रही है. भाजपा के चिंतामणि महाराज, जो पिछले साल के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में चले गए थे, ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सरगुजा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की शशि सिंह के खिलाफ 64,822 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. महाराज को 7,13,200 वोट मिले, जबकि सिंह को 6,48,378 वोट मिले.

राज्य में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जांजगीर-चांपा सीट से भाजपा की कमलेश जांगड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के शिवकुमार डहरिया से 60 हजार वोट के अंतर से जीत हासिल की. जांगड़े को 6,78,199 वोट तथा डहरिया को 618199 वोट मिले हैं.
दुर्ग क्षेत्र से सांसद और भाजपा नेता विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेंद्र साहू से 4,38,226 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. बघेल को 956497 वोट तथा साहू को 518271 वोट मिले हैं.

वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बस्तर सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप ने कांग्रेस के कवासी लखमा से 55245 मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. कश्यप को 458398 तथा लखमा को 403153 मत मिले हैं. चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा रायगढ, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर, महासमुंद और कांकेर सीट पर आगे है. वहीं कांग्रेस केवल कोरबा सीट पर बढ़त बनाने में कामयाब रही है, जहां उसकी मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत भाजपा नेता सरोज पांडे से 43283 मतों से आगे चल रही हैं. ज्योत्सना विपक्षी दल के नेता चरणदास महंत की पत्नी हैं.

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button