लैंड फॉर जॉब स्कैम वालों का जेल का काउंटडाउन शुरू:काराकाट में पीएम बोले- हेलिकॉप्टर का चक्कर पूरा होगा और जेल का रास्ता खुल जाएगा
पटना/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में सभा कर रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लालू और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों से नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोगों का जेल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। हेलिकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही इनके लिए जेल का रास्ता खुल जाएगा।
उन्होंने जंगलराज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसके बारे में फर्स्ट टाइम वोटर्स को पता होना चाहिए। पहले बिहार में लोग रात में बाहर नहीं निकलते थे। अपहरण, डकैती, हत्या ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया था।
पीएम ने कहा कि नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार को जंगलराज से बाहर लाई। वो डकैत और लूटेरे अभी छिपे हुए हैं। मौके की तलाश में हैं। गलती से भी इंडी वाले मजबूत होते दिखे तो फिर उनका दाना-पानी मिलेगा। ये फिर से आपका भविष्य तबाह कर देंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून की शाम होते-होते आरजेडी वाले कहेंगे कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी। कांग्रेस के शाही परिवार वाले ठिकरा खड़गे जी के सिर पर फोड़कर विदेश चले जाएंगे।
इससे पहले उन्होंने पटना के बिक्रम में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए चुनावी जनसभा की। यहां पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा कि आप लोग मनेर के लड्डू खाकर आए हैं। 4 जून के लिए मनेर के लड्डू तैयार रखिए।