Breaking News
पद्मश्री रामलाल बरेठ को एनएसएस का बैच लगाकर किया गया सम्मान
बिलासपुर| रायगढ़ कथक घराने के गुरु रामलाल बरेठ को हाल ही में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा पद्मश्री बरेठ को शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा ने श्री बरेठ व उनके पुत्र भूपेंद्र बरेठ को एनएसएस का बैच पहनाया। पद्मश्री बरेठ ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को अपने कला साधना व संघर्षों के बारे में बताकर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर रेखा गुल्ला, सुधा शर्मा, शशि किरण साहू, शत्रुघ्न घृतलहरे, यूपेश चंद्राकर, मोना कंेवट, मुकेश सोनी, विभांशु अवस्थी सहित अन्य मौजूद रहे।