Breaking Newsछत्तीसगढ़
इसी सप्ताह जारी होंगे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं परीक्षा के मई के इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा 9 या 10 मई को कर सकता है। दोनों परीक्षाओं के नतीजे तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि सीजीबीएसई (CGBSE) ने अभी तक 10वीं और 12वीं के परिणाम को लेकर अभी तक तारीख घोषित नहीं की है। लेकिन बोर्ड में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। रिजल्ट जारी होने के परीक्षार्थी सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।