अपर कलेक्टर ने टेमरी व पंडरभट्टा चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच करने के दिए निर्देश
मुंगेली : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने मुंगेली विधानसभा के टेमरी एवं पंडरभट्टा में बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दलों से भारी मात्रा में लाए जाने वाले नगदी, अवैध शराब, कंबल कपड़े, शस्त्र तथा अन्य संदेहास्पद वस्तुओं की आवाजाही की जानकारी ली और संधारित पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच करें। साथ ही संदेहास्पद वस्तुओं की वीडियोग्राफी कराते हुए पारदर्शिता के साथ नियमानुसार कार्यवाही करें।
अपर कलेक्टर ने कहा कि वाहनों के चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी कराते समय वाहन चालक का नाम, गाड़ी का नंबर सहित आवश्यक जानकारी रजिस्टर में दिनांकवार एंट्री जरूर करें। यदि कोई व्यक्ति निर्धारित मात्रा से अधिक कैश ले जा रहे, तो संबंधित व्यक्ति से रसीद और आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्वाचन आयोग के नियमों का विधिवत पालन करते हुए कार्यवाही करें। अनावश्यक किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाए। उन्होंने निगरानी दल को पूरी सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा निष्पक्ष निर्वाचन के लिए अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के भी निर्देश दिए।