Breaking Newsछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 1 मई को मनाया जाएगा बोरे बासी दिवस, पीसीसी अध्यक्ष ने कांग्रेसजनों को दिए निर्देश

रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव के बीच पिछले साल की तरह इस साल भी 1 मई मजदूर दिवस को ‘बोरे-बासी दिवस’ के रूप में मनाने निर्देश दिया है।
पीसीसी अध्यक्ष द्वारा जारी इस आशय के फरमान में कहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा मज़दूरों के सम्मान में किये गए इस अभियान की देश और विदेश में व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी। इसलिए इस बार भी कांग्रेस के सभी साथी पहली मई को अपने अपने घरों में बोरे बासी खाकर इस दिवस को मनाएं और इसकी तस्वीरे व वीडियो सोशल मीडिया एकाउन्ट फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर करें। इस छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान और व्यक्तिगत अभिमान को जनजन तक पहुंचाये।
