सुबह 9 बजे तक यूपी में 11.67% वोटिंग,छग के तीन लोकसभा सीटों में 15.42 फीसदी मतदान…जानिए बाकी 11 राज्य का हाल
रायपुर : – छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक तीनों सीटों पर 15.42 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीट पर 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक यूपी में 11.67% वोटिंग हुई है. गाजियाबाद में 11%, अलीगढ़ में 12.18%, बागपत में 11.78%, अमरोहा में 14.88% और बुलंदशहर में 10.68% वोटिंग हुई है. यानी सबसे ज्यादा वोटिंग अमरोहा और सबसे कम वोटिंग गाजियाबाद में हुई है.
अमरोहा में सुबह 9 बजे तक 14.88% वोटिंग
उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है, हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अमरोहा सीट पर सुबह 9 बजे तक 14.88% प्रतिशत मतदान हुआ है.
वैसे तो दूसरे चरण में 89 सीट पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतुल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के एक प्रत्याशी के निधन के बाद अब तीसरे चरण में मतदान हो रहा. निर्वाचन आयोग ने कहा कि इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है. उसने कहा कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 तृतीय लिंगी हैं. उसके अनुसार 34.8 लाख पहली बार के मतदाता हैं तथा 20-29 वर्ष के उम्रवर्ग में 3.28 करोड़ मतदाता हैं.