Breaking Newsछत्तीसगढ़
बस्तर सीट में वोटिंग खत्म…संवेदनशील इलाके से मतदान कराकर लौट रहीं पोलिंग पार्टियां
बस्तर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्तर सीट पर मतदान खत्म हो गया है। शाम 5 बजे तक लोकसभा सीट पर 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी कुछ बूथों पर मतदान जारी है। इस लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है। संवेदनशील इलाके की पोलिंग पार्टियों की वापसी शुरू हो गई है।
बता दें नक्सल प्रभावित छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई, जबकि बस्तर के 85 और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 86 केंद्रों पर मतदान शाम पांच बजे समाप्त हुआ। हालांकि बूथों के अंदर अभी जितने मतदाता है उनका मतदान जारी है।