मूँगेली भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में 254 लोगों ने ली सदस्यता
मुंगेली/ छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 100 दिनों में ही मोदी की गारंटी के कई महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो चुके हैं और कई के कार्य प्रगति पर हैं। भगवान राम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वालों को जनता सबक सिखाएगी। ये बातें खाद्यमंत्री दयालदास बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंडी प्रांगण मुंगेली में कही। *सम्मेलन में 254 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली।*
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री *दयालदास बघेल* ने आगे कहा कि केंद्र की मोदी की सरकार लगातार गांव गरीब किसान मजदूर महिला युवा सभी वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को विकास के मुख्य धारा से जोड़ा गया है। छत्तीसगढ़ को विष्णु देव सरकार ने 100 दिन में अपने लगभग सभी बड़े-बड़े वादे पूरे कर दिए हैं। बिल्हा विधायक *धरम लाल कौशिक* ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विधानसभा चुनाव में आपने बनाया है अब इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को जीता कर फिर से डबल इंजन की सरकार बनाना है और मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। तखतपुर विधायक *धर्मजीत सिंह* ने कहा कि बिलासपुर लोकसभा का सांसद मुंगेली से पिछले कई चुनावों से बन रहे हैं,यह मुंगेली के लोगों के लिए फिर से अच्छा अवसर मिला है तोखन साहू अच्छे व्यक्ति हैं अतः रिकॉर्ड मतों से भाजपा प्रत्याशी को लीड दिलाना है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण,धारा 370,सर्जिकल स्ट्राईक सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा उनको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। विधायक *पुन्नूलाल मोहले* ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाए और केंद्र की मोदी सरकार तथा छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की जनहितकारी योजनाओं से अवगत कराकर प्रत्येक बूथ में कमल खिलाएं और मुंगेली से सर्वाधिक लीड का रिकॉर्ड बनाएं। बिलासपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी *तोखन साहू* ने कहा कि क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता स्वयं ही नरेंद्र मोदी हैं वही तोखन साहू हैं अतः बिलासपुर लोकसभा को रिकॉर्ड मतों विजयी बनाकर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। बेलतरा विधायक *सुशांत शुक्ला* ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े और प्रसिद्ध नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर पर लाठी मारने की बात कहने वाले कांग्रेस नेता जान लें कि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता, देश का एक एक राष्ट्रवादी नागरिक सब मोदी के परिवार हैं। यदि लाठी मारना है तो सबसे पहले हम सबको लाठी मारें हम सब कार्यकर्ता तैयार हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन को पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर, विक्रम मोहले,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक ने भी संबोधित किया। संचालन सुनील पाठक ने एवं आभार विधानसभा संयोजक द्वारिका जायसवाल ने किया। इस अवसर पर खाद्यमंत्री दयालदास बघेल,विधायक पुन्नूलाल मोहले,धरमलाल कौशिक,धर्मजीत सिंह,पूर्व सांसद लखनलाल साहू,बिलासपुर लोकसभा प्रभारी डॉ सियाराम साहू,मुंगेली जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,बिलासपुर जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत,पूर्व सांसद लखनलाल साहू,पूर्व विधायक चोवादास खाण्डेकर,विक्रम मोहले,गिरीश शुक्ला,द्वारिका जायसवाल,अरुण सिंह चौहान,मानस प्रताप सिंह,प्रेम आर्य,शिवप्रताप सिंह,निश्चल गुप्ता,लोकनाथ सिंह,मोहन भोजवानी,तरुण खाण्डेकर,पवन पाण्डेय,रजनी सोनवानी, दुर्गा उमाशंकर साहू,अंजना जायसवाल,माला गुप्ता,राणाप्रताप सिंह,शंकर सिंह,सोम वैष्णव,नरेश पटेल,कृष्णकुमार साहू,अशोक ठाकुर मंच पर तथा सम्मेलन में मुंगेली नगर मण्डल,मुंगेली ग्रामीण मण्डल,सेतगंगा मण्डल,जरहागांव मंडल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
254 ने किया भाजपा प्रवेश
मुंगेली विधानसभा सम्मेलन में सरपंच,उप सरपंच,पंच व पूर्व पार्षद सहित ग्राम पंचायत कोना,नगर पंचायत जरहागांव,ग्राम पंचायत पीथमपुर, ग्राम पंचायत बैहाकापा,ग्राम पंचायत हेडसपुर, ग्राम पंचायत छाता, ग्राम पंचायत खुर्सी, ग्राम सोढार व सुभाष वार्ड मुंगेली के पूर्व पार्षद असलम खान सहित 254 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया। जिनका खाद्यमंत्री दयालदास बघेल,विधायक पुन्नूलाल मोहले,धरमलाल कौशिक,प्रत्याशी तोखन साहू,मुंगेली जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक एवं अतिथियों ने पुष्पहार व भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत किया।