प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को छोटे आमाबाल से फूंकेंगे चुनावी बिगुल, आमसभा तैयारियों में जुटी भाजपा
रायपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण की बस्तर सीट के भानपुरी क्षेत्र के ग्राम छोटे आमाबाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा के माध्यम से चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर जोर शोर से तैयारियां आरंभ कर दी हैं। भाजपा के छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी नितिन नवीन व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव छोटे आमाबाल में होने वाले प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान भाजपा छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा की तमाम तैयारी व रुपरेखा को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली, जिसमें प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए सभी कार्य व तैयारी को एक दिन पहले पूरा करने कहा गया है। प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा के प्रभारी का दायित्व वन मंत्री केदार कश्यप को सौंपा गया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम एकमात्र बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान होना है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला प्रदेश प्रवास है। जिसे लेकर बीजेपी की ओर बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री की बस्तर में होने वाली आम सभा से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 अप्रैल शनिवार को राजनांदगांव सीट के कवर्धा शहर में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे।