Breaking Newsछत्तीसगढ़

मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई रैली, शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई गई शपथ

मुंगेली 02 अप्रैल 2024// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को मतदान के लिए प्रेरित करने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लगातार जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर पालिका परिषद लोरमी में रैली का आयोजन किया गया। यह रैली नगर के मुख्य मार्ग में भ्रमण करते हुए मुंगेली चैक, पुराना बस स्टैंड होते हुए जनपद पंचायत मार्ग से डोंगरीपारा, राजा बाड़ा से फव्वारा चैक हटरी होते हुए वापस नगर पालिका परिषद कार्यालय में समाप्त हुई। इस दौरान फव्वारा चैक में आम लोगों तथा व्यवसाईयों को लोकसभा निर्वाचन में निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। दीवारों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर भी चिपकाया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उप अभियंता, राजस्व अधिकारी, पंचायत इंस्पेक्टर तथा निकाय के समस्त कर्मचारी, स्वच्छता दीदी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्राम मुड़पार में मतदाताओं को किया गया जागरूक

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम मुड़पार में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम के सभी वार्डों में रैली निकाली गई और मतदाताओ को शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाया गया। साथ ही ग्राम के गली, मोहल्लों में दीवार लेखन और स्टीकर चिपकाते हुए मतदाताओं को 07 मई को परिचय पत्र के साथ मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संबंधित नोडल अधिकारी, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन और समूह के सदस्य मौजूद रहे।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button