छत्तीसगढ़

मुंगेली के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में स्वीप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज

पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच जिला प्रशासन और पत्रकार इलेवन के बीच

कलेक्टर ने मैत्रीपूर्ण खेल के जरिए शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

मुंगेली 31 मार्च 2024// स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में रात्रिकालीन पांच दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शानदार शुभारंभ हुआ। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने किया। इस अवसर पर उनके साथ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजाशंकर जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम पथरिया श्री बी.आर. ठाकुर एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप अभियान के अंतर्गत इस टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल का उद्देश्य मतदाताओं को जागरुक करते हुए शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक गांव, शहर और गली मोहल्ले में हमने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है और यह प्रतियोगिता इसी अभियान का हिस्सा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खेल में शामिल सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और खेल के साथ शतप्रतिशत मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

रात्रिकालीन स्वीप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का पहला मैच जिला प्रशासन एवं पत्रकार इलेवन के बीच खेला गया। पत्रकार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 08 ओवर में 70 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम बैटिंग करते हुए 06 ओवर 02 गेंद में 71 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस मैत्री मैच में शानदार जीत दर्ज की। इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरण किया गया।

5 फुट से अधिक लंबी रनिंग ट्राफी का हुआ विमोचन

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने 05 फुट से अधिक लंबी रनिंग ट्रॉफी का विमोचन किया। अंतिम रूप से जीत हासिल करने वाले टीम को यह रनिंग ट्राफी प्रदान की जाएगी। खेल के शुभारंभ के अवसर पर परिसर में उपस्थित सभी लोगों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी ली।

आज इन टीमों के बीच खेला जाएगा मैच

रात्रिकालीन प्रतियोगिता में आज 31 मार्च को दो मैच खेला जाएगा। जिसमें पहला मैच शाम 07 बजे जिला प्रशासन व स्वास्थय विभाग के बीच और दूसरा मैच रात्रि 08.30 बजे पत्रकार इलेवन और जिला न्यायालय के बीच खेला जाएगा। इस दौरान क्रिकेट के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन में “शत प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान” का संदेश दिया जायेगा। टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण यूट्यूब के इस लिंक https://youtube.com/@SeniorsportsOfficer?si=Dxbk_-6T8c5tTMTV के माध्यम से भी देखा जा सकता है।

 

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button