BREAKING : लोकसभा चुनाव के पहले यहां चैकिंग में पकड़ाया 28 लाख रुपए कैश…IT विभाग को दी गई सुचना
राजनांदगांव :- आदर्श आचार संहिता के प्रतिपालन में शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों को चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान राजनांदगांव कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक वाहन से 28 लख रुपए नगदी रकम बरामद किया है।
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की दिशा में व्यवस्था बना रही है। जिसके तहत चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी बीच सोमवार की रात राजनांदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराने गंज चौक के समीप पुलिस ने एक मारुति स्विफ्ट कर को रोक कर कर की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को कर से 28 लख रुपए नगदी रकम बरामद हुआ। बड़े पैमाने पर नगदी रकम मिलने से पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए दी है। इस मामले में राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा का कहना है कि उक्त रुपए के संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं मिलने की वजह से रुपए जप्त किए गए हैं और इसकी सूचना आईटी को दी गई है।
आदर्श आचार संहिता के दौरान एक वाहन में 28 लख रुपए नगदी रकम ले जाने का मामले में पुलिस ने पेन्ड्री निवासी दीपक कुमार साहू से पूछताछ की लेकिन वह पुलिस को संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। वहीं इन रूपयों के संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया, ऐसे में पुलिस ने इन रूपयों को जप्त कर लिया है। वहीं आयकर विभाग को सूचना देने के साथ ही पुलिस अब रुपए कहां से आए और कहां ले जाए जा रहे थे, इस दिशा में भी अपनी जांच कर रही है।