Breaking Newsछत्तीसगढ़
BREAKING : इन्हे बनाए गए सेंट्रल सेक्रेटिएट में डायरेक्टर…राज्य सरकार ने दी एनओसी

रापयुर: IAS अधिकारी अय्याज तंबोली केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. उन्हें केंद्रीय सचिवालय में डायरेक्टर बनाया गया है. राज्य शासन ने उन्हें NOC दे दिया है. आपको बता दें कि अय्याज तंबोली 2009 बैच के IAS अधिकारी रह चुकें है.
मुख्यमंत्री साय के सत्ता में आने के बाद अय्याज तंबोली को हाउसिंग बोर्ड का कमिश्नर बनाया गया था. इससे पहले 2008 बैच के आईएएस नीरज बंसोड़ को भी उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान पहले केंद्रीय सचिवालय में डायरेक्टर बनाया गया था. इसके बाद वह केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पीएस बनाये गये.