Breaking Newsछत्तीसगढ़

लोरमी:-पूज्य ज्योति तिवारी के मुख से चल रहा हनुमान मंदिर प्रांगण विचारपुर में श्रीमद् भागवत कथा

लोरमी:- सर्वजन कल्याण हेतु हनुमान मंदिर प्रांगण बिचारपुर में पूज्य ज्योति तिवारी जी के श्रीमुख से चल रहा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में आज षष्ठम दिवस में सुदामा जी महाराज का कथा सुनाया गया।जिसका सभी भक्तजन बड़े ही भाव विभोर होकर कथा श्रवण किए।उन्होंने बताया की मित्रता कैसी होनी चाहिए जैसे भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जी महाराज के बीच में मित्रता थी उसी प्रकार से मित्र को अपने मित्रता को निभानी चाहिए उनके सुख में सुख और उनके दुख में दुखी होनी चाहिए । सुदामा जी के गरीबी के पीछे क्या रहस्य हैं इस बात को चने के पोटली के प्रसंग के माध्यम से सुनाया।इस प्रकार से दीदी जी ने सभी भक्तों को बड़े भाव से भगवान की कथा का रसपान कर बड़े ही सुंदर और सरल ढंग से समझ करके भगवान की कथा को सुनाए।इस कार्यक्रम में बसंत,नकुल,मालिक राम,राजेश भूषण सोनी,नंद कुमार,रक्कू जायसवाल,मोहन,दादू गौटिया सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।इस कथा को सफल बनाने में क्षेत्र के सभी ग्रामवासी बिचारपुर,सुकली,बिठलदह, डिंडोल,भर्रापरा,सल्हैया,लछपुर,पीथमपुर,नवागांव,लालपुर एवं लोरमी के जन सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button