Breaking News

राष्ट्रीय एकता दिवस: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित की पुष्पांजलि, परेड की ली सलामी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दिवाली और  राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुजरात के एकता नगर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने  गुरुवार(31 अक्टूबर) को गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल हुए। सुबह 7:15 बजे पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने देश के 16 राज्यों की पुलिस और सशस्त्र बलों की एकता दिवस परेड की सलामी ली।

पीएम मोदी ने दिलाई एकता की शपथ

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर एकता दिवस की शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने संकल्प लिया कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए लोगों को देश की एकता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। पीएम मोदी ने कहा कि यह शपथ सरदार पटेल के योगदान के प्रति आभार जताने का एक छोटा प्रयास है। मेरी इस पहल से देशवासियों के बीच एकता का भाव प्रबल होगा

पुलिस बलों की टुकड़िया हुईं परेड में शामिल
एकता दिवस परेड में विभिन्न राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल हुईं। इसमें 9 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड ने भाग लिया।
सेना के बाइकर्स ने किया डैयरडेविल शो
परेड में NSG का हेल मार्च, BSF और CRPF के महिला-पुरुष बाइकरों का डैयरडेविल शो और भारतीय मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों ने पाइप बैंड शो किया।

वायुसेना ने किया ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट

इस कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट ने आसमान में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। वायुसेना के विमानों ने आसामानी करतब दिखाए। वायुसेना के फाइटर जेट्स ने आसामान में गोते खाते हुए राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने का मैसेज दिया। इस फ्लाइपास्ट में इंडियन एयरफोर्स और नेवी के फाइटर जेट्स शामिल हुए।

केवड़िया में 280 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम मोदी ने इस मौके पर एकता नगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने लगभग 280 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया। ये योजनाएं पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय के लिए लाभकारी साबित होंगी। एकता नगर में दी जा रही इन सुविधाओं से क्षेत्र की छवि और सशक्त होगी। इन परियोजनाओं में पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं और आकर्षण शामिल हैं, जो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाएंगे।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button