छत्तीसगढ़

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर कलेक्टर अवनीश शरण की अगुआई में ‘एकता दौड़’ का हुआ आयोजन

बिलासपुर/ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण की अगुआई में ‘ रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। नेहरू चौक से शुरू हुए ‘एकता दौड़’ में सैकड़ों छात्रों ने एक साथ दौड़कर एकता का संदेश दिया। कलेक्टर ने छात्रों को एकता की शपथ भी दिलाई।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती 31 अक्टूबर के अवसर पर इस वर्ष 29 अक्टूबर को एकता दौड़ का आयोजन हुआ। नेहरू चौक पर कलेक्टर श्री अवनीश शरण और एसपी श्री रजनेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। कलेक्टर और एसपी की अगुआई में छात्रों की रैली नेहरू चौक से शुरू होकर सिम्स चौक , गोलाबाजार होते हुए लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में समाप्त हुई।
कलेक्टर अवनीश शरण ने यहां छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विपरीत परिस्थितियों में भी देश की अखंडता के लिए प्रयास किए और अखंड भारत की सौगात हमें दी। उनके जीवन मूल्य और आदर्शों से हम बहुत कुछ आत्मसात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अखंड भारत की राजनैतिक एकता के साथ सामाजिक ,आर्थिक एकता की प्रक्रिया जारी है, जिसमें हम सबको अपना योगदान देना होगा।
एसपी रजनेश सिंह ने कहा सरदार पटेल के अडिग निर्णयों ने भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाया है उन्होंने छात्रों से कहा कि हमें श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए स्वयं को तैयार करना है और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में अपनी भूमिका निभानी है, उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं को नशे की बुराई से बचाएं।
एकता दौड़ में निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, एडिशनल कमिश्नर श्री खजांची कुमार, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल तिवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक श्री मनोज सिन्हा , रेड क्रॉस जिला समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना, खेल अधिकारी अवध चंद्राकर, एपीसी मुकेश पाण्डेय, शहरी स्रोत समन्वयक वासुदेव पाण्डेय, व्यायाम शिक्षक तुलिका सिंह, अमित मिश्रा,महेश,अख्तर खान,प्राचार्य चौकसे,अजीत कुजूर, चारी,एम एल पटेल, अखिलेश मेहता के अलावा विभिन्न स्कूल मे स्काऊट गाईड ,एन एस एस,एनसीसी,पीटीआई उपस्थित थे।कार्यक्रम मे शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो से मिडिल व हाई स्कूल के सैकड़ों छात्र शामिल हुए।

Suraj Makkad

Editor in Chief

Suraj Makkad

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button