Breaking Newsछत्तीसगढ़

10 साल में केवल मोदी मित्र पूंजीपतियों का हुआ भला : संजय यादव

रायपुर ; सर्व समाज को एकसूत्र में पिरोने वाले महान संत गुरू रविदास जी से अपनी तुलना करने वाले प्रधानमंत्री बताए कि उनके चहेते औद्योगिक पूंजीपतियों अडाणी, अंबानी के अलावा पिछले 10 साल में और किसका भला हुआ है। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने वाले आज किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं। किसान आंदोलन इसका प्रमाण है।

उपरोक्त वक्तव्य संजय यादव ने विज्ञप्ति में कही। संजय यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 साल तक सिर्फ जुमलेबाजी किया। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में अपनी उपलब्धि बताने के लिये उनके पास कुछ भी नहीं है। बड़ा ही हास्यापद है कि 9 लाख का सूट पहनने वाले, 8 हजार करोड़ के विमान से चलने वाले और 35 हजार रुपए किलो का मशरूम खाने वाले पीएम मोदी अपने आप को संत बता रहे हैं।श्री संजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री बतायें कि देश के महिलाओं को सुरक्षित वातावरण क्यों नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री को बयानबाजी के बजाय अपने 10 साल के वादों का हिसाब जनता को देना चाहिए। श्री मोदी को अध्ययन करना चाहिये कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया। देश की आजादी से लेकर भारत का नवनिर्माण कांग्रेस की देन है। 1947 के बाद देश में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनी तब देश की साक्षरता दर 18 फीसदी थी। नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तब देश की साक्षरता दर लगभग 80 फीसदी से ऊपर थी।

Shreyansh baid

Editor in Chief

Shreyansh baid

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button